शैक्षिक समाचार : 24.05.2020

1. LDC भर्ती 2018: नियुक्ति में नियम विरुद्ध जिले के स्थान पर विभाग को प्राथमिकता देने पर जवाब तलब

जयपुर।
राजस्थान हाईकोर्ट ने LDC भर्ती 2018 के चयनित अभ्यर्थियों को नियम विपरीत इच्छित जिले के स्थान पर इच्छित विभाग को (Priority) प्राथमिकता देकर नियुक्ति देने पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह ढडढा ने यह अंतरिम आदेश जितेंद्र कुमार व अन्य की याचिका पर दिए। एडवोकेट रघुनंदन शर्मा ने कोर्ट को बताया कि आॅनलाईन आवेदन के समय अभ्यर्थियों से उनके इच्छित जिले भी पूछे थे। 

परिणाम आने के बाद चयनित अभ्यर्थियों से इच्छित विभाग भी पूछे गए,लेकिन नियुक्तियां देने में इच्छित जिले में इच्छित विभाग में पद नहीं होने पर अन्य जिलों में नियुक्तियां देनी शुरु कर दीं। जबकि नियम 28 (4) में चयनित अभ्यर्थियों को केवल इच्छित जिले के अनुसार ही नियुक्ति दी जा सकती हैं ना कि विभाग के अनुसार। क्यों कि नियमों में इच्छित विभाग की प्राथमिकता के अनुसार नियुक्ति देने का कोई प्रावधान ही नहीं है। 

याचिकाकर्ताओं को भी जिलों के स्थान पर विभाग को प्राथमिकता देकर अन्य जिलों में नियुक्ति दे दी है और उन्होंने इच्छित जिले में ही नियुक्ति देने के निर्देश देने की गुहार की है। मामले में अगली सुनवाई 27 मई को होगी।

---------------------------------------------

---------------------------------------------
2. E-Mitra Center : प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों पर ई-मित्र केन्द्र होगी स्थापित

जयपुर।
राज्य सरकार ने प्रदेश में उचित मूल्य दुकानदारों की आय में वृद्धि के लिए दुकानों पर ई-मित्र केन्द्र स्थापित करने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए उचित मूल्य दुकानदारों को स्वयं के स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन करना होगा। सरकार ने राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश, 1976 खण्ड-20 व उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग) आदेश 20 मार्च 2015 धारा 9(9) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश दिए हैं।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीना ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार को ई-मित्र कियोस्क के संचालन के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से निर्धारित की गई शर्तों एवं मापदण्डों की पूर्ण पालना करनी होगी। राशन डीलर को ई-मित्र कियोस्क के संचालन के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करनी होगी। उचित मूल्य दुकानदारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राशन वितरण का कार्य बाधित नहीं हो इसका भी पूरा ध्यान रखना होगा।


*पीडीएस के बजट का उपयोग इसमें नहीं होगा —:*

मीना ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए उपलब्ध बजट या राशि का उपयोग ई-मित्र कियोस्क के संचालन में नहीं कर सकेगें। राशन डीलर को ई-मित्र केन्द्र स्थापित करने में किसी भी प्रकार की वित्तीय, तकनीकी या अन्य कोई सहायता नहीं दी जाएगी। उचित मूल्य दुकानदार की ओर से निर्धारित की गई शर्तों का पालना नहीं करने पर नियमानुसार लाइसेन्स निरस्त कर दिया जाएगा।

---------------------------------------------

---------------------------------------------
3. सुविधा / कक्षा 5वीं से 9वीं तक के विद्यार्थी अब ऑनलाइन ले सकेंगे निशुल्क ट्यूशन

धौलपुर।
आईएससीआई फाउंडेशन ने बच्चों को कोरोना महामारी के चलते पढाई में हो रही समस्या और उनके परिजनों को राहत दी है। संस्थान ने आईसाई स्कूल नामक प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत पांचवी कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए मुफ्त ऑनलाइन ट्यूशन देने की व्यवस्था की गई है। फाउंडेशन की डायरेक्टर स्वेता ने बताया की कोई भी विद्यार्थी जब चाहे हमारी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ट्यूशन ले सकता है। 

साथ ही छात्र अपनी समस्याओं को भी साझा कर सकते हैं। जिसका हल शिक्षक करेंगे। उन्होंने बताया कि कोई भी छात्र मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से पढाई कर सकता है। छात्रों से किसी भी तरह की फीस ऑनलाइन ट्यूशन के नाम पर वसूल नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया की जल्द ही इस प्रोग्राम के तहत वेबसाइट पर विज्ञान व गणित से जुड़े प्रयोग भी साझा किए जाएंगे। हालांकि यह प्रोग्राम चलाने के लिए एक अलग वेबसाइट बनाई गई है।



शिक्षा / राज्य सरकार ने प्री-डीएलएड 2020 के लिए जारी किए दिशा -निर्देश


श्री गंगानगर।
राज्य सरकार ने पिछले साल की कामयाबी को देखते हुए प्री-डीएलएड का जिम्मा इस बार भी शिक्षा विभाग को सौंपा है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर को नाेडल एजेंसी घोषित किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली सार्वजनिक प्रतियोगी परीक्षा के जरिए अध्यापक बनने की उम्मीद में लॉकडाउन के चलते इंतजार कर रहे पात्र युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्री-डीएलएड परीक्षा 2020 के लिए विधिवत ऑनलाइन आवेदन शीघ्र शुरू किए जाएंगे। सरकार ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

---------------------------------------------

---------------------------------------------
4. कोरोना इफेक्ट / इग्नू ने फिर बढ़ाई असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख, 31 मई तक कर सकते हैं सबमिट


कोटा।
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने एक बार फिर जून टर्म-एंड परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 15 जून तक ऑनलाइन असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। इससे पहले यूनिवर्सिटी की तरफ से असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 31 मई तय की गई थी, जिसे फिर बढ़ा दिया गया है। कोरोना वायरस की वजह जारी लॉकडाउन के कारण असाइनमेंट की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार ईमेल के जरिए असाइनमेंट जमा कर सकते हैं।


*टर्म-एंड परीक्षा स्थगित*

वहीं, मौजूदा हालात को देखते हुए जून 2020 की टर्म-एंड परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। 1 जून से शुरू होने वाली परीक्षा का नया शेड्यूल लॉकडाउन खुलने के बाद जल्द ही जारी किया जाएगा। इसके अलावा इग्नू ने जुलाई सत्र 2020 के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इग्नू में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार onlinerr.ignou.ac.in और ignou.samarth.edu.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 30 जून है।


*एमए हिंदी का कोर्स ऑनलाइन किया*

इसके अलावा मौजूदा हालात के मद्देनजर पढ़ाई को रहे नुकसान की भरपाई के लिए इग्नू ने एमए हिंदी का कोर्स ऑनलाइन कर दिया है। अब वह ऐसा पहला विश्वविद्यालय बन गया है जो पीजी का पूरा कोर्स ऑनलाइन पढ़ाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एमए हिंदी ऑनलाइन कार्यक्रम के साथ कई अन्य कोर्स की भी शुरुआत की।

---------------------------------------------

---------------------------------------------
5. अभ्यास एप को लेकर विद्यार्थियों में दिख रहा क्रेज, 80 हजार विद्यार्थी अब तक दे चु​के हैं टेस्ट

जयपुर। 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विद्यार्थियों के लिए एक मोबाइल ऐप जारी किया है। इस एप के जरिए विद्यार्थी मॉक टेस्ट देकर अपना स्वयं का मूल्यांकन कर सकते हैं। इस पर विद्यार्थियों को रोज नित नई जानकारियां मिल रही हैं। यह एप एनटीएन ने नीट और जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बनाया है। इस एप को लेकर विद्यार्थियों में काफी क्रज दिख रहा है। 

नेशनल टेस्ट अभ्यास के नाम के इस एप से अब तक करीब 80 हजार से अधिक विद्यार्थी टेस्ट दे चुके हैं। तीन दिन में ही करीब 2 लाख विद्यार्थियों ने इस एप को डाउनलोड किया है। यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी है। यह एप विद्यार्थियों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बारे में जानकारी देता है। एप नि:शुल्क है, इस पर विद्यार्थी पेपर से संबंधित जानकारी ले सकते हैं और अपना विषयवार मूल्यांकन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि देशभर में इस साल नीट की तैयारी के लिए करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने और जेईई मेन के लिए करीब 9 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जेईई मेन की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई तक होगी। नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। यह ऐप रोजाना अभ्यर्थियों के लिए तीन घंटे का मॉक टेस्ट लेता है। इस पर अभ्यर्थी अपनी प्रोग्रेस और स्वजेक्ट वाईज स्कोर देख सकते हैं। यह प्रश्नों के सही जबाव भी बताता है। पेपर डाउनलोड करने के बाद इसे कभी भी विद्यार्थी दे सकता है। टेस्ट देने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है। बस एक बार पेपर डाउनलोड करना होगा।

---------------------------------------------

---------------------------------------------
6. Higher Education: दो घंटे का हो पेपर, 30 नवंबर तक चले ऑनलाइन क्लास

अजमेर।
उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने राज्य के सरकारी कॉलेज प्राचार्यों से बातचीत की। उन्होंने कोविड-19 में और लॉकडाउन के चलते प्राचार्यों से शैक्षिक उन्नयन और नवाचार सुझाव लिए। भाटी ने कहा कि कॉलेज में लॉकडाउन के दौरान ई-कंटेंट और ऑनलाइन शिक्षण प्रयोग अच्छा रहा है। स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की बकाया वार्षिक परीक्षाएं शीघ्र होंगे। स्थिति सामान्य होने पर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं भी होंगी। इस दौरान आयुक्त प्रदीप बोरड़, उच्च शिक्षा सचिव शुचि शर्मा, संयुक्त निदेशक दीपक मेहरा और अन्य मौजूद थे।


*यह दिए दिए सुझाव*

एसपीसी-जीसीए के प्राचार्य डॉ. एम. एल. अग्रवाल ने सभी कॉलेज में अलग-अलग समूह बनाकर 1 सितंबर से 30 नवंबर ऑनलाइन कक्षाएं लगाने, 1 दिसंबर से 15 फरवरी तक विद्यार्थियों के ऑड-ईवन फार्मूले पर प्रायोगिक अध्ययन, ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन करने और प्राप्तांकों को वार्षिक परीक्षाओं में जोडऩे का सुझाव दिया।

उन्होंने सत्र 2020-21 में दो घंटे की मुख्य परीक्षा 60 प्रतिशत अंक की कराने और 40 प्रतिशत अंक का आंतरिक मूल्यांकन रखने की बात कही। सहायक निदेशक डॉ.सुनीता पचौरी ने परसेंटाइल फार्मूला हटाने, विद्यार्थियों की ए से एम और एम से जेड तक अलग-अलग पारियों में परीक्षा कराने का सुझाव दिया।


*CBSE : अगस्त-सितंबर में होंगी सप्लीमेंट्री परीक्षाएं*

अजमेर. सीबीएसई की साल 2020 की बारहवीं और दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं अगस्त या सितंबर में होने के आसार हैं। जुलाई में बकाया परीक्षाएं और परिणाम निकालने के बाद भी विद्यार्थियों को आवेदन के लिए एक महीना देना जरूरी होगा। सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओ में इस साल 32 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। कोरोना लॉकडाउन के चलते बारहवीं और केवल दिल्ली रीजन में दसवीं कक्षा के बकाया पेपर 1 से 15 जुलाई तक होंगे। इसके बाद परिणाम जारी होंगे।


*हर साल जुलाई में सप्लीमेंट्री परीक्षाएं*

दसवीं और बारहवीं के नतीजे मई-जून में घोषित करने के बाद सीबीएसई हर साल जुलाई में सप्लीमेंट्री परीक्षा कराता है। पूरक योग्य घोषित होने वाले विद्यार्थियों को फॉर्म भरने के लिए एक महीना मिलता है। यह परीक्षाएं अजमेर, दिल्ली, प्रयागराज, पटना, भुवनेश्वर, तिरुवनंतपुरम चेन्नई, गुवाहाटी, देहरादून, पंचकुला और अन्य रीजन कराते हैं।

---------------------------------------------

---------------------------------------------
7. परीवीक्षाकाल पूरा कर चुके वरिष्ठ अध्यापक होंगे स्थाई

जयपुर। 
आरपीएससी 2016 से चयनित वरिष्ठ अध्यापकों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर संभाग में कार्यरत इन शिक्षकों का अब स्थाईकरण किया जाएगा। विभाग ने इनकी सूचना मांगी है। इन वरिष्ठ अध्यापकों के विषयवार अप्रेल 2018 में नियुक्ति आदेश जारी किए गए थे। अब इन्हे स्थाई किया जाएगा। इसके लिए संयुक्त निदेशक जयपुर संभाग ने जयपुर, अलवर और दौसा के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों से इन वरिष्ठ अध्यापकों की जानकारी मांगी है। इन वरिष्ठ अध्यापकों का प्राबेशन काल का कक्षा 8 और 10 का सत्रवार बोर्ड परीक्षा परिणाम भी मांगा गया है। 

इसके साथ ही परीवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी का नाम, पद, विषय, मूल मेरिट, संशोधित मेरिट क्रमांक, जन्म तिथि, पिता का नाम, कार्यग्रहण तिथि, कब से कब तक परीवीक्षा में रहे, अवकाश आदि की भी जानकारी मांगी है। अब इन शिक्षकों का स्थाईकरण किया जाएगा। इसके बाद इन्हें नए स्थान पर भी भेजा जा सकता है। शिक्षकों से भी उनकी पूरी जानकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने मांगी है। अब इस जानकारी को संयुक्त निदेशक कार्यालय जयपुर संभाग के यहां भेजा जाएगा।
---------------------------------------------

---------------------------------------------
8. *लॉकडाउन के बाद इन तारीखों पर होंगी CISCE और RTU की परीक्षाएं*

जयपुर।
काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10 वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टाइम टेबल अपलोड किया। इसके अनुसार आईसीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2 जुलाई से 12 जुलाई तक चलेगी। 12वीं की परीक्षा 1 जुलाई से 14 जुलाई तक चलेंगी।


*बीटेक फाइनल की परीक्षाएं ऑनलाइन संभव*

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आरटीयू) की बीटेक फाइनल की परीक्षाएं ऑनलाइन हो सकती हैं। यूनिवर्सिटी ने परिस्थितियां ठीक नही होने पर इसका निर्णय लेने पर विचार किया है। यूनिवर्सिटी ने केन्द्रों से छात्रों के बीच 6 फीट फिजिकल दूरी बनाकर बैठने की व्यवस्था को लेकर जानकारी मांगी है। परीक्षाओं के संबंध में 1 जून को निर्णय लिया जाना संभव है।


*सीबीएसई : अगस्त में होंगी सप्लीमेंट्री परीक्षाएं*

सीबीएसई की 2020 की 10वीं-12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं अगस्त या सितंबर में होने के आसार हैं। जुलाई में बकाया परीक्षाएं और परिणाम निकालने के बाद भी विद्यार्थियों को आवेदन के लिए एक महीना देना जरूरी होगा। सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में इस साल 32 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। कोरोना लॉकडाउन के चलते बारहवीं और केवल दिल्ली रीजन में दसवीं कक्षा के बकाया पेपर 1 से 15 जुलाई तक होंगे। इसके बाद परिणाम जारी होंगे।

---------------------------------------------

---------------------------------------------
9. अब हर कोने का बच्चा कह सकेगा 'मैं भी इंग्लिश मीडियम

जयपुर।
राज्य सरकार ने शुक्रवार को बजट घोषणा 2020-21 के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों के 76 ब्लॉक्स में वर्तमान शैक्षणिक सत्र से राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुरू करने की स्वीकृति जारी कर दी। इनमें आबादी के अनुपात में जयपुर जिले को 16 स्कूल मिले हैं। उक्त प्रकरण में राजस्थान पत्रिका ने आबादी के अनुपात में स्कूल खोले जाने के लिए गत वर्ष जुलाई में अभियान चलाया था। इस अभियान को पाठकों का जबर्दस्त समर्थन मिला था। 

उस समय सरकार ने भी भरोसा दिलाया था कि विभिन्न ब्लॉकों में नए स्कूलों की घोषणा में इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि आबादी ज्यादा होने पर स्कूल भी ज्यादा हों और अब सरकार ने जयपुर को 16 स्कूलों की सौगात देकर इस पर मुहर लगा दी है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि जल्द ही इन स्कूलों के लिए ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन ज्यादा आने पर लॉटरी सिस्टम से प्रवेश दिए जाएंगे।


*ये स्कूल बनेंगे अंग्रेजी मीडियम*

सबसे ज्यादा स्कूल जयपुर जिले में 16 खोले हैं। इसमें आमेर ब्लॉक में गवर्नमेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल (जीएसएसएस) नागल सुसावतान, गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सैकंडरी स्कूल (जीजीएसएसएस) बस्सी, जीजीएसएसएस पुराना बस स्टैंड गोविंदगढ़, जीजीएसएसएस आदर्श नगर, जीजीएसएसएस गांधी नगर न्यू 2, जीजीएसएसएस जमवारामगढ़, जीएसएसएस सरनाचौक झोटवाड़ा, जीजीएसएसएस नवीन विद्याधरनगर, गवर्नमेंट सरदार सीनियर सैकंडरी स्कूल कोटपूतली, जीएसएसएस प्रागपुरा पावटा, जीजीएसएसएस फागी, जीएसएसएस फुलेरा सांभर, जीएसएसएस धानी कुमावतान, जीएसएसएस बगरू वार्ड नंबर २२, जीएसएसएस लटेकावास शाहपुरा, जीएसएसएस पापड़ा विराटनगर शामिल हैं।

---------------------------------------------

---------------------------------------------
10.  *इस बार अजमेर में नहीं, वीक्षक घर पर ही भर रहे ओएमआर शीट*

पाली।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा भले ही अभी तक पूरी नहीं हुई है। इसके बावजूद जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी है, उसका परीक्षा परिणाम तैयार कराने के लिए वीक्षकों से कॉपियों की जांच करवाई जा रही है। वीक्षक पहले कॉपियां अजमेर भेजते थे। वहां से ओएमआर शीट तैयार की जाती थी। 

लेकिन, इस बार यह शीट शिक्षकों को ही दी गई है। जो कॉपी जांच के बाद इसे तैयार कर ऑनलाइन परिणाम फिडिंग कर रहे हैं। इसी ऑनलाइन फिडिंग के आधार पर ही परीक्षा परिणाम तैयार कर जारी किया जाएगा। हालांकि जो वीक्षक कॉपी जांचने के बाद ऑनलाइन नम्बर चढ़ा रहे है। उसकी जांच बोर्ड कार्यालय की ओर से की जा रही है।


*संग्रहण केन्द्र पर करवा रहे जमा*

वीक्षकों को कॉपी जांच के बाद ओएमआर शीट तैयार की जा रही है। इस शीट को भरने के बाद इसे पाली के बांगड़ स्कूल में बनाए गए संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाया जा रहा है। जिससे शीट अजमेर भेजी जा सके और जरूरत होने पर उसका उपयोग किया जा सके।


*यह करते थे पहले*

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से पहले वीक्षकों को कॉपियां जांच के लिए दी जाती थी। जो जांच के बाद अजमेर जाती। परिणाम को लेकर तैयार ओएमआर शीट को स्केन कर उसे ऑनलाइन चढ़ाया जाता था। इसी के आधार पर ऑनलाइन परिणाम जारी किया जाता था।


*865 वीक्षक जांच रहे कॉपी*

पाली जिले में बोर्ड परीक्षार्थियों के कॉपियों की जांच 865 वीक्षक कर रहे हैं। जबकि जिले में कक्षा दसवीं व बारहवीं के 50 हजार 71 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से कक्षा बारहवीं में 18 हजार से अधिक और दसवीं में 31 हजार से अधिक विद्यार्थी
शामिल थे।


*मोबाइल पर आता है ओटीपी*

ओएमआर शीट से जो वीक्षक नम्बर ऑनलाइन चढ़ा रहे है। वे सीधे साइट पर नहीं जा सकते है। उनके बोर्ड में पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आता है। उससे ही साइट खुलती है। इसमें पूरी पारदर्शिता रखी गई है।

जगदीशचंद राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, मुख्यालय, पाली
---------------------------------------------

---------------------------------------------
11. RPSC: संस्कृत शिक्षा विभाग को मिलेंगे वरिष्ठ अध्यापक

अजमेर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक-संस्कृत (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2018 का परिणाम घोषित किया है। इससे संस्कृत शिक्षा विभाग को संस्कृत के वरिष्ठ शिक्षक मिल सकेंगे। सचिव आशीष गुप्ता ने बताया कि टी.एस.पी. एवं नॉन टी.एस.पी. क्षेत्र के लिए वरिष्ठ अध्यापक संस्(संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2018 आयोजित हुई थी। 

इनकी विचारित सूची के आधार पर अभ्यर्थियों की 4 फरवरी को काउंसलिंग कराई गई। आयोग ने मुख्य और आरक्षित सूची में शामिल अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए अभिस्तावित किए जाएंगे। न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने से भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है।


*पहली बार सेमिनार का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे राज्यपाल*

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में 26 से 28 मई तक ऑनलाइन सेमिनार होगा। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संकट के दौरान भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर ऑनलाइन सेमिनार होगा। इसका उद्घाटन 26 मई को दोपहर 1 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी विशिष्ट अतिथि होंगे। मुख्य वक्ता हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी होंगे। 27 मई तो प्रो. हरबंस दीक्षित मुख्य वक्ता होंगे। 28 मई को हिमाचल विवि के पूर्व कुलपति प्रो. ए.डी.एन वाजपेयी मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य वक्ता पूर्व सांसद औंकार सिंह लखावत होंगे।

---------------------------------------------

Post a Comment

0 Comments