शिक्षा एवं रोजगार समाचार 18.06.2020


1.*बारहवीं की गणित के साथ आज से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं*
*लॉक डाउन के बाद से ही अटकी हुई थी बोर्ड परीक्षा, कुछ पर्चे रह गए थे शेष, सोशल*
*डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन के होंगे पुख्ता प्रबंध, अतिरिक्त परीक्षा केंद्र भी स्थापित*
नागौर.
लॉक डाउन के बाद अटकी रह गई बोर्ड छात्रों की परीक्षाएं अब गुरुवार से शुरू होंगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो चुका है। इसमें दसवीं व बारहवीं के छात्र परीक्षा देंगे। शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। गुरुवार को बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए गणित की परीक्षा होगी। दसवीं के लिए दो विषय ही रहे हैं, जिनके पर्चे अंतिम दो दिनों में होंगे। विभाग की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजेशन आदि को लेकर विभिन्न तैयारियां की गई है।
*मुख्य चुनौती दसवीं की परीक्षा*
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा सम्पन्न कराने में मुख्य चुनौती दसवीं के लिए ही सामने आएगी। दसवीं के लिए अभी गणित व सामाजिक विज्ञान विषयों की दो परीक्षाएं शेष है। इसमें सभी पंजीकृत छात्र बैठेंगे। उधर, बारहवीं के लिए अभी पांच-छह विषयों की परीक्षा शेष हैं, लेकिन मुख्य विषयों की परीक्षाएं लगभग हो चुकी है इसलिए अब होने वाली परीक्षाओं में ज्यादा छात्र नहीं बैठेंगे।
*जिले में बढ़ाए 23 परीक्षा केंद्र*
सरकारी गाइड लाइन के मद्देनजर शिक्षा विभाग की ओर से जिले में अतिरिक्त परीक्षा केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। पूर्व में 293 परीक्षा केंद्र संचालित थे, लेकिन अब इसमें 23 केंद्रों का और इजाफा किया है। इससे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिहाज से छात्र पर्याप्त दूरी के साथ परीक्षा केंद्र में बैठ सकेंगे।
*बारहवीं बोर्ड में इन विषयों की परीक्षा*
्रबोर्ड परीक्षा का पहला पेपर बारहवीं से शुरू होगा। 12वीं की गणित विषय की परीक्षा 18 जून, सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा 19, भूगोल/व्यवसाय अध्ययन विषय 22, गृहविज्ञान 23, चित्रकला 24, हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकण लिपि (अंग्रेजी) 25, संस्कृत साहित्य 26, अंग्रेजी साहित्य/ टंकण लिपि (हिंदी) 27, कंठ संगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत 29 व मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 30 जून को होगी।
दसवीं के दो पर्चे 29 व 30 को
उधर, दसवीं कक्षा के दो पर्चे ही शेष है। इनकी परीक्षा अंतिम दो दिनों में ही सम्पन्न होगी। अधिकारी बाते हैं कि दसवीं में सामाजिक विज्ञान व गणित विषय की परीक्षा अभी शेष है, जो इस टाइम टेबल के हिसाब से 29 व 30 जून को होंगी।
*जिले में पंजीकृत छात्र*
दसवीं - 63,852
बारहवीं - 45,923
*पुख्ता प्रबंध किए हैं...*
परीक्षा 18 जून से शुरू होगी तथा अंतिम पर्चा 30 जून को होगा। परीक्षा के मद्देनजर 23 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर संक्रमण से बचाव को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है।
- सुरेश सोनी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिारी (माध्यमिक), नागौर


2.*बोर्ड की शेष रही परीक्षाएं आज से*
*126 परीक्षा केन्द्रों पर 430729 परीक्षार्थी होगें शामिल*
टोंक.
कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से प्रदेश में निरस्त हुई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की 12वीं तथा 10 वीं के शेष रहे प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं गुरूवार से फिर शुरू होगी, जो 30 जून तक आयोजित होगी, जिसकी शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी तैयारी कर ली है।
परीक्षाओं को विधिवत सम्पन्न कराने के लिए कोविड-19 में डयूटी दे रहे सभी शैक्षिक कर्मचारियों को जिला कलक्टर के आदेश से मुक्त किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टोंक उपेन्द्र नारायण रैना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से अग्रिम आदेश तक स्कूल बंद कर दिए गए थे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की भी परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था ।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार फिर 18 से 30 जून तक कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं की परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही है, जिसके लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन व एडवाइजरी के अनुसार जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होने बताया कि सभी नोडल केन्द्रों पर प्रश्न-पत्रों का वितरण किया चुका है।
रैना ने बताया कि टोंक जिले में 126 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 43729 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेगे, जिसमें दसवीं के 246 6 0 तथा बारहवीं कक्षा में 1906 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसके लिए पूर्व में बनाए गए 121 परीक्षा केंद्रों के अलावा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पांच नए उपकेंद्र भी बनाए गए है ताकि सोशल डिस्टेंस बना रहे।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चौथमल चैधरी ने बताया कि यदि परीक्षा केंद्र में कोई परीक्षार्थी सर्दीए खांसी-जुकाम, बुखार का पाया जाता है, जिसकी नाक से पानी आ रहा हो तो उसके लिए से कमरे की व्यवस्था की गई है। चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व पहुंचना होगा।
परीक्षा केन्द्र पर कोविड-19 की गाइड लाइन की पूरी पालना की जाएगी। साथ ही परीक्षार्थी, वीक्षक व स्टाफ के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मॉस्क लगाना तथा सोशल डिस्टसिंग रखना जरूरी होगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व हेण्ड वॉश से हाथ धोना या सेनेटाइजर करना होगा, जिसके बाद ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। वहीं परीक्षा कक्ष में प्रवेश के बाद परीक्षार्थी परीक्षा समाप्त होने पर ही बाहर जा सकेंगे।
*पहले होगी थर्मल स्क्रीनिंग*
बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले केन्द्र पर जाना होगा। परीक्षा से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चौथमल चौधरी ने बताया कि परीक्षा का समय सुबह साढ़े 8 बजे है, लेकिन विद्यार्थियों को सुबह 7 बजे ही परीक्षा केन्द्र में पहुंचना होगा। ताकि इस अवधि में विद्यार्थियों की जांच की सके।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते परीक्षा की गाइड लाइन जारी की गई है। इसमें कोई विद्यार्थी अगर क्वारंटीन है, आकस्मिक दुर्घटना या प्रदेश से बाहर तो वह परीक्षा पूरक परीक्षा में शामिल होगा। प्रदेश से बाहर अटके विद्यार्थी को पूरक परीक्षा में शामिल होने के लिए जिला मजिस्ट्रेट से प्रमाण-पत्र लेना होगा।
*बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में प्रवेश ना करे*
मालपुरा. बोर्ड की शेष परीक्षाओं को लेकर बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में केंद्राधीक्षक गिरधर सिंह कि अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें विद्यालय के शिक्षक और बाहर से आए वीक्षक शामिल हुए ।
केंद्राधीक्षक गिरधर सिंह ने कहा की कोई भी परीक्षार्थी और कार्मिक बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में प्रवेश ना करे और सोशल डिंस्टेस का पुरा ध्यान रखा जाए। अतिरिक्त केंद्राधीक्षक दीपक गुप्ता ने बताया की परीक्षार्थियों को 1 घंटा पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर आना होगा और कार्मिकों को डेढ़ घंटे पूर्व आने के निर्देश दिए गए है। सभी परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश द्वार पर ही सैनैटाइजर की व्यवस्था की गई है।
*निजी विद्यालय को बनाया उप परीक्षा केन्द्र*
दूनी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार गुरुवार से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर रा. उ. मा. विद्यालय दूनी के केन्द्राधीक्षक भंवरलाल कुम्हार ने बुधवार वीक्षकों की बैठक लेकर लॉकडाउन गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेंस पालना से परीक्षा कराने पर चर्चा की।
परीक्षा प्रभारी रामलक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को कक्षा बारह में गणित का पेपर होगा, इसमें करीब 53 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कक्षा बारह का परीक्षा केन्द्र रा. उ. मा. विद्यालय दूनी ही रहेगा।


3.*प​रीक्षाओं से पहले माध्यमिक और सीबीएसई बोर्ड की उच्च न्यायालय में परीक्षा*
*बिना तैयारी के बोर्ड परीक्षा करवाने को बताया न्यायिक अवमानना*
*बोर्ड परीक्षा स्थगित करने के लिए याचिका*
जयपुर।
बिना तैयारियों के बोर्ड परीक्षा करवाने को न्यायिक अवमानना बताते हुए याचिका दायर की है। जिस पर आज राजस्थान उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था ने मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, केंद्रीय शिक्षा बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा को अवमानना नोटिस भी भेजा था। अवमानना याचिका दायर करने वाली संस्था के अधिवक्ता पूनमचंद भंडारी ने बताया कि 29 मई को राजस्थान उच्च न्यायालय ने दसवीं व बारहवीं परीक्षाओं को रद्द करने के लिए दायर याचिका को निस्तारित करते हुए कहा था कि भारत सरकार की गाइडलाइन्स की पूर्ण पालना करते हुए परीक्षा करवाई जाए। जिसके अनुसार स्पेशल बस चलाने, थर्मल स्केनर द्वारा जांच , मास्क और सैनेटाइजर का उचित इंतजाम किया जाना था लेकिन अब सुविधाओं के बिना परीक्षा करवाई जा रही है। अवमानना याचिका अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और परीक्षा रद्द करने की गुहार की है।
*बोर्ड परीक्षा स्थगित करने के लिए याचिका*
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने जनहित याचिका दायर की है। याचिका पर आज ही न्यायाधीश पंकज भंडारी और न्यायाधीश एनएस ढढ्ढा की खंडपीठ सुनवाई करेगी।
संस्था के अधिवक्ता शैलेशनाथ सिंह नें बताया की शिक्षा विभाग राज्य में बढ़ते कोराना संक्रमण के बीच परीक्षा आयोजित कर रहा हैं। परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों में भय है इसी के साथ परीक्षा के साथ अब उनमें कोरोना भी मानसिक स्ट्रेस का कारण बन गया है। छात्रों को परीक्षा में कम से कम 4 घंटे मास्क लगाना होगा और परीक्षा कक्ष में 42 डिग्री तापमान में मास्क लगाकर परीक्षा देने से विद्यार्थी की गुणवत्ता पर भी भारी असर पड़ेगा। अब कोरोना के संक्रमित मरीज़ों में कोई लक्षण नहीं आ रहे हैं। इसलिए शिक्षा विभाग के लिए पहले से संक्रमित बालकों की पहचान करना भी नामुमकिन होगा।


4.*ऑनलाइन एजुकेशन / गाइडलाइन बना रहा केंद्र, बच्चे दिनभर कंप्यूटर के सामने ही न बैठे रहें, इसके लिए समय सीमा तय की जाएगी*
दैनिक भास्कर
काेराेना महामारी संकट के कारण स्कूल बंद हाेने से ऑनलाइन पढ़ाई बढ़ गई है। ऐसे में बच्चाें काे घंटाें तक कम्प्यूटर, लैपटाॅप या मोबाइल फोन पर समय नहीं बिताना पड़े और उनकी पढ़ाई भी हाेती रहे, इसे ध्यान में रखकर केंद्र सरकार दिशा-निर्देश बनाने पर काम रही है।
*जिनके पास संसाधान नहीं, उनकी शिकायतों पर भी हो रहा काम*
मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस पर काम कर रहा है।छात्रों को डिजिटल कक्षाओं के लिए घंटों तक कंप्यूटर, लैपटाॅप या मोबाइल फोन पर समय बिताने की चुनाैती से निपटने के उपाय शामिल किए जाएंगे। यह भी ध्यान में रखा जाएगा कि बच्चाें के सीखने की प्रक्रिया चलती रहे। मंत्रालय उन छात्राें की समस्याओं पर भी गाैर कर रहा है, जिनके पास कंप्यूटर, लैपटाॅप या स्मार्ट फाेन नहीं हैं।
*अभिभावकों ने की थी घंटों ऑनलाइन क्लास चलने की शिकायत*
अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों के स्क्रीन के सामने अधिक समय तक रहने संबंधी माता-पिता की शिकायताें काे देखते हुए दिशा-निर्देश पर काम किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, "ऑनलाइन कक्षाओं के लिए निश्चित समयावधि तय की जाएगी, ताकि बच्चों को लंबे वक्त तक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सामने बैठना नहीं पड़े।
*इन चुनाैतियाें काे ध्यान में रखकर तैयार की जा रही गाइडलाइन*
कई लोगों के घरों में एक ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, दूसरा बच्चा हाे ताे ऑनलाइन पढ़ाई के लिए क्या करे‌?
सामान्य ताैर पर स्कूल परिसर में बच्चों को मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं हाेती, लेकिन अब बच्चे पूरे दिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर निर्भर हैं, इसमें संतुलन कैसे बने?
बच्चाें की सेहत खासताैर से आंखों पर इसका असर न हाे, इसके लिए क्या किया जाए?
बच्चों की साइबर सुरक्षा संबंधी चिंताओं और मानसिक स्वास्थ्य काे कैसे संतुलित बनाया जाए?


5.*आरबीएसई / तीन महीने ब्रेक के बाद कल से शुरू होंगी 12वीं की परीक्षाएं, 6 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगे एग्जाम*
*अनलॉक 1 के बाद राजस्थान में यह पहली परीक्षा होने जा रही है।*
*प्रदेश में लागू किए गए लॉकडाउन को देखते हुए बोर्ड ने 19 मार्च को परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं*
*30 जून तक चलने वाली बोर्ड की परीक्षा में कुल 20.58 लाख परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे*
दैनिक भास्कर
राजस्थान.
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तीन महीने पूर्व स्थगित की गईं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। पहले दिन 12वीं विज्ञान वर्ग के गणित विषय का पेपर होगा। परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा, लेकिन परीक्षार्थियों को केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचने काे कहा गया है।
जानकारी अनुसार, बदले हालात में होने जा रहीं परीक्षाओं में विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों व परीक्षा केंद्र के अन्य कार्मिकों को भी चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। 30 जून तक चलने वाली बोर्ड की परीक्षा में कुल 20.58 लाख परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। कक्षा 10वीं व समकक्ष परीक्षाएं 27 जून से शुरू होंगी।
प्रदेश में लागू किए गए लॉकडाउन को देखते हुए बोर्ड ने 19 मार्च को परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद अब ये परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। बोर्ड द्वारा परीक्षा की तैयारियां कर ली गई हैं। अनलॉक 1 में यह पहली परीक्षा होने जा रही है। परीक्षार्थियों के साथ ये बोर्ड की भी परीक्षा होगी, क्योंकि कोरोना संक्रमण के बीच बोर्ड व राज्य सरकार ने परीक्षा आयोजन का बड़ा रिस्क उठाया है।
*40 प्रतिशत परीक्षार्थियों को दूसरे रूम और स्कूल में शिफ्ट किया*
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था में भी सोशल डिस्टेंसिंग रहे, इसलिये प्रत्येक रूम के 40 प्रतिशत परीक्षार्थियों को अन्य रूम या पास के स्कूल में उप केन्द्र बनाकर शिफ्ट किया गया है।
*थर्मल स्क्रीनिंग होगी*
सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रो पर समस्त परीक्षार्थियों की परीक्षा से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है। बोर्ड द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों को 32 लाख रूपए का बजट सैनिटाइजर खरीदने के लिए जारी किया गया है। जो परीक्षा केंद्रों लाॅकडाउन के दौरान क्वारैंटाइन सेंटर के रूप में उपयोग में लिये गये है, उन्हें जिला परीक्षा संचालन समिति के द्वारा स्थानीय सैनिटाइज कराया गया है।
*60 विशेष उड़न दस्ते*
बोर्ड परीक्षाओं मैं नकल एवं अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए बोर्ड स्तर पर 60 उड़नदस्ते भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा 125 उडनदस्तें भी तैनात किए गए हैं।


6.*बोर्ड ​परीक्षाओं से पहले अभिभावकों,शिक्षकों और परीक्षार्थियों के मन को सताने लगी चिंता, डर कहीं ना हो जाए कोरोना विस्फोट!*
*अभिभावकों, शिक्षकों और परीक्षार्थियों में परीक्षा की चिंता के साथ कोरोना का भय*
जयपुर
कोरोना संक्रमण के फैलने पर अभी तक ब्रेक नहीं लगा है। प्रदेश के जिलों में रोजाना नए नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं। राजस्थान का शायद ही ऐसा कोई जिला रहा होगा जो कोरोना वायरस से अछूता रह गया हो। लेकिन इसी फैलते कोरोना संक्रमण के भय के बीच बोर्ड के लाखों विद्यार्थी कल से बोर्ड की परीक्षाएं देंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की शेष रही परीक्षाएं 18 जून यानि कल से वापस शुरू होने जा रही है। लेकिन फैलते कोरोना संक्रमण के बीच लाखों विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू होने से अभिभावकों,शिक्षकों और परीक्षार्थियों के मन में दोहरी चिंता सताने लगी है। पहली चिंता तो परीक्षा को लेकर है जो हमेशा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर होती है और इस बार दूसरी चिंता कोरोना संक्रमण को लेकर सताने लगी हैं। सभी चिंता है कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के लिए आने जानेे वाले परीक्षार्थियों,अभिभावाकों और शिक्षकों की लाखों की भीड़ के कारण कहीं कोरोना विस्फोट नहीं हो जाए!
*20 लाख 58 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत*
10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए प्रदेश के कुल 20 लाख 58 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हालांकि कल से शुरू हो रही परीक्षाओं में सभी परीक्षार्थी एक साथ परीक्षा नहीं देंगे। 12 दिन चलने वाली इन शेष परीक्षाओं में 12वीं में एक साथ अधिकतम 2 लाख परीक्षार्थी ही परीक्षा देंगे। लेकिन चिंता की बात यह है कि 10वीं कक्षा की दो मुख्य परीक्षाओं में प्रत्येक दिन 11 लाख 35 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसलिए कक्षा 10वीं की शेष परीक्षाएं आयोजित करवाना बड़ी चुनौती रहेगी। 10वीं के दो बड़े पेपर गणित और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होना शेष हैं। दोनों में ही पंजीकृत सभी 11 लाख 35 हजार विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठना है। सामाजिक विज्ञान का पेपर 29 को और गणित का पेपर 30 जून को होगा। हालांकि बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बढ़ा दिए हैं। प्रदेश में अब कुल 6 हजार 206 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। पूर्व में 5 हजार 685 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। कोरोना से बचाव के लिए शिक्षा विभाग ने व्यवस्थाओं में कई बदलाव किए हैं। परीक्षा केन्द्र पर सेनेटाइज,मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंस की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 40 प्रतिशत कम परीक्षार्थी बैठेंगे। लेकिन इन सबके बीच नियमों की पालना करवाकर परीक्षाएं करवाना शिक्षकों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। 12वीं में बोर्ड परीक्षा के लिए 8 लाख 67 हजार विद्यार्थी पंजीकृत है। इनमें भी कला वर्ग में सबसे ज्यादा कुल 5 लाख 90 हजार 923 परीक्षार्थी पंजीकृत है, लेकिन अब जो पेपर शेष हैं, उनमें यह सभी 5 लाख विद्यार्थी एक साथ प्रविष्ट नहीं होंगे। लेकिन 10वीं में परीक्षार्थियों की अधिक भीड़ रहने के कारण अभिभावकों, शिक्षकों और परीक्षार्थियों के मन में भय बना हुआ हैं। अभिभावकों का कहना है कि एक तो परीक्षा की चिंता उन्हें सता रही है और दूसरा कोरोना संक्रमण की। 


7.*बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी,बिना मास्क किसी को प्रवेश नहीं*
*आज से होगी शुरू, पर्यवेक्षक लगाए*
बूंदी.
जिले में 18 जून से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष रही परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा को लेकर विभागीय अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र मिलने शुरू हो गए।
जिले में विद्यार्थियों को परीक्षा समय से एक घंटे पहले केंद्रों पर पहुंचना होगा। साथ ही बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश देने से पहले हाथ धुलाए जाएंगे, इसके बाद सभी को सैनिटाइज करेंगे। इसके लिए संबंधित स्कूलों में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र पुलिस थानों में पहुंच गए, जहां इन्हें डबल लॉक में रखवाया गया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) चंद्रप्रकाश राठौर ने बताया कि परीक्षा 110 केंद्रों में सुबह 8. 30 से 11.45 बजे तक परीक्षा चलेगी। इसके अतिरिक्त 11 नए उप परीक्षा केंंद्र बनाए गए। उच्च माध्यमिक की परीक्षा 18 जून से शुरू हो जाएगी। माध्यमिक कक्षा के शेष प्रश्नपत्र 27 जून से होंगे। परीक्षा में कुल 26 हजार 143 विद्यार्थी बैठेंगे।


8.*परीक्षार्थियों से हटी तीसरी नजर !- तो बोर्ड ने दिया सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला*
*- परीक्षा केन्द्र से हटवाए सीसीटीवी कैमरे*
पोकरण.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली 12वीं व 10वीं की परीक्षाओं के दौरान बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्व में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जो अब शेष रही परीक्षाओं के दौरान हटवा लिए गए है। जिससे अब परीक्षार्थियों पर तीसरी आंख की नजर नहीं रहेगी। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। पूर्व में परीक्षाओं के दौरान बोर्ड के निर्देशानुसार प्रत्येक कमरे व परीक्षा केन्द्र परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे, ताकि नकल की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। मार्च माह में 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुई थी, लेकिन 22 मार्च को लॉकडाउन के कारण परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया। अब आगामी दो दिन बाद परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। जिसको लेकर कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया। परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के पुख्ता प्रबंध अवश्य किए गए है, लेकिन सीसीटीवी कैमरे हटवा दिए गए है। जिससे अब परीक्षार्थियों पर तीसरी आंख की नजर नहीं रहेगी।
*हटाए गए 21 कैमरे*
कस्बे के परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत मार्च माह में 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। स्थानीय राउमावि में परीक्षा कक्षों सहित परिसर में कुल 21 कैमरे लगाए गए थे। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं पांच मार्च व 10वीं की परीक्षाएं 12 मार्च को शुरू की गई थी। 22 मार्च को लॉकडाउन के कारण परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया गया। अब पुन: परीक्षाओं कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत 18 जून से परीक्षाएं शुरू होगी। परीक्षाओं से शुरू होने से पहले पूर्व में लगवाए गए 21 कैमरे हटा दिए गए है।
*टेण्डर हो गया पूरा*
जब विद्यालय में कैमरे खोल रहे कार्मिकों से पूछा, तो जानकारी मिली कि उनका टेण्डर तीन अप्रेल तक का ही था। परीक्षाओं का कार्यक्रम भी तीन अप्रेल तक पूर्ण हो रहा था, लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षाओं में दो माह तक देरी हो गई। उनका टेण्डर पूरा हो जाने के कारण वे अपने कैमरे खोलकर ले जा रहे है।
*सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण व्यवस्था, कैमरों की नहीं है जरुरत*
बोर्ड से सीसीटीवी कैमरों को खोलने के निर्देश प्राप्त हुए है। निर्देशों में लिखा गया है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की गई है। पूर्व में विद्यार्थी नजदीक बैठते थे। इस कारण नकल का डर था। अब दूरी के कारण नकल का कोई खतरा नहीं है। जिसके कारण सीसीटीवी कैमरे खुलवा दिए गए है।
राजकुमार विश्रोई, प्रधानाचार्य व केन्द्राधीक्षक, राउमावि, पोकरण।


9.*CBSE: बेस्ट टीचर्स और प्रिंसिपल को मिलेगा खास सम्मान*
*सीबीएसई ने 10 जुलाई तक मांगे हैं देश भर के शिक्षकों से आवेदन।*
अजमेर.
सीबीएसई ने शिक्षक दिवस पर श्रेष्ठ प्राचार्यों-शिक्षकों को सम्मान देने के लिए आवेदन मांगे हैं। बोर्ड से सम्बद्ध केंद्रीय विद्यालयों, जेएनवी, सरकारी और निजी स्कूल के शिक्षक और प्राचार्य 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
सीबीएसई प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर श्रेष्ठ प्राचार्यों, शिक्षकों को सम्मानित करता है। इसके तहत 50 हजार रुपए नकद और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। बोर्ड वर्ष 2020 में भी श्रेष्ठतम शिक्षकों-प्राचार्यों को सम्मान प्रदान करेगा। इसके लिए 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति आवेदनों की छंटनी करेगी। इसमें से शैक्षिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गुरुओं का चयन किया जाएगा।
*बोर्ड ने जारी की उत्तरकुंजी*
सीबीएसई ने सहायक सचिव, कनिष्ठ लेखाधिकारी, सहायक सचिव (आईटी), वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहायक सहित अन्य पदों पर आयोजित परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी की है। मालूम हो कि बोर्ड ने 2019-20 में इन पदों के लिए आवेदन मांगे थे।


10.


11.


12.


13.


14.


15.


16.


17.


18.


19.


20.


21.


Post a Comment

0 Comments